A Scouts/Guides ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


Chief Commissioner यतेन्द्र कुमार ने कहा – ‘भारत की एकता और शांति के संकल्प को कोई नहीं तोड़ सकता’

नई दिल्ली/पहलगाम, 22 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर A Scouts/Guides भारत ने गहरा शोक प्रकट करते हुए शहीद जवानों, आम नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को श्रद्धांजलि दी है। इस नृशंस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई, जो पूरे देश को झकझोर देने वाला क्षण है।

A Scouts/Guides के चीफ कमिश्नर एवं नेशनल चेयरमैन श्री यतेन्द्र कुमार ने कहा –
“हम इस बर्बर और कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह हमला सिर्फ जम्मू-कश्मीर या सेना पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है। हम शहीदों के परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे।”

उन्होंने कहा कि A Scouts/Guides का हर सदस्य देश में शांति, एकता, और भाईचारे के लिए कार्यरत है और हम आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति, मानवता और वीरता के संस्कार देने के लिए और अधिक प्रतिबद्ध हैं।

A Scouts/Guides परिवार ने इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शांति रैलियों, श्रद्धांजलि सभाओं और एकजुटता अभियान चलाने की घोषणा भी की है।
श्री कुमार ने यह भी अपील की कि देश का हर नागरिक शहीदों की कुर्बानी को याद रखे और भारत की अखंडता व लोकतंत्र की रक्षा में योगदान दे।


“शहीदों को शत्-शत् नमन। भारत एक था, एक है और एक रहेगा।”
– यतेन्द्र कुमार, चीफ कमिश्नर (भारत) एवं नेशनल चेयरमैन, A Scouts/Guides

Leave a Reply

error: Content is protected !!