निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की हुई संस्तुति।

कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में टीसी रिजल्ट देकर बच्चों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन का दिया गया संदेश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता

म्योरपुर/ उत्तर प्रदेश। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय के निर्देश पर बीईओ म्योरपुर विश्वजीत कुमार द्वारा जरहां न्याय पंचायत के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जहां प्राथमिक विद्यालय महमड़ सात बजकर छियालिस मिनट पर बंद पाया गया। मीरा देवी सहायक अध्यापिका, गिरिजा शंकर एवं देवंती शिक्षा मित्र अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय जमतीडॉड भी सात बजकर पचपन मिनट पर बंद पाया गया। यहां विदित मोहन, सुभाष यादव सहायक अध्यापक एवं अजीत पाण्डेय शिक्षा मित्र अनुपस्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय तेलजर आठ बजकर दस मिनट पर बंद पाया गया। यहां विद्यालय के प्रभारी शंभू नाथ, भुनेश्वर प्रसाद वैश्य, राजीव कुमार सिंह, आशीष कुमार तिवारी सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी के निरीक्षण में सतीश कुमार शाह, रंजना दुबे उपस्थित एवं रुचि सिंह बाल्य देखभाल अवकाश पर थी। सहायक अध्यापिका संगीता चौधरी अनुपस्थित मिली।
प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी पर 101 नामांकन के सापेक्ष 74 बच्चे उपस्थित मिले विद्यालय के प्रभारी सतीश यादव एवं शिक्षा मित्र कलावती शिक्षण कार्य करते हुए पाई गई। विद्यालय का प्रांगण आकर्षक एवं साफ सुथरा था। बच्चों का शैक्षिक स्तर काफी अच्छा था। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इनकी प्रशंसा की गई। प्राथमिक विद्यालय बूडा के निरीक्षण में अंगद राजभर 05 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। विद्यालय प्रभारी द्वारा बताया गया कि इनका मोबाइल स्विच ऑफ कई दिनों से है एवं इनके घर परिवार से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के निरीक्षण में तीन अध्यापिकाएं बाल्य देखभाल अवकाश पर एवं एक अध्यापिका चिकित्सीय अवकाश पर मिली। विद्यालय के प्रभारी विनोद कुमार पांडेय द्वारा बच्चों को रिजल्ट एवं टीसी निर्गत किया जा रहा था तथा शेष उपस्थित अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सभी अध्यापक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य करें। नामांकन बढ़ाने हेतु घर- घर संपर्क करें।
जनप्रतिनिधि, एसएमसी के सदस्यों का सहयोग लें। प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों को छाया युक्त स्थान पर ही रखें। बच्चों को हिट वेब से बचाव हेतु उपाय बताएं। जिन विद्यालयों में पानी की समस्या हो उसे लिखित रूप में अवगत कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध कारवाई की संस्तुति करते हुए पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को प्रेषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!