न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। चितरंगी में अवैध रूप से संचालित आधार कार्ड मशीन पर तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। मामला राधे कंप्यूटर का है, जिसके मालिक राधेश्याम यादव हैं। यह मशीन यूनियन बैंक, चितरंगी के नाम पर अधिकृत थी, लेकिन इसे बैंक परिसर के बजाय निजी स्थान पर संचालित किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरई निवासी ऑपरेटर राजेश कुमार जायसवाल द्वारा यह मशीन निजी रूप से चलाई जा रही थी। आधार कार्ड में सुधार करवाने आने वाले लोगों से 100 से 150 रुपए के बदले 500 से 1000 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही थी। दलालों और निजी संस्थाओं के माध्यम से आम जनता को लूटा जा रहा था।सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा और आधार कार्ड मशीन को जब्त कर लिया। इसके साथ ही आम नागरिकों की सुविधा के लिए आधार सेवाएं फिलहाल लोक सेवा केंद्र में संचालित करने का आदेश दिया गया है।
वहीं, प्राइवेट स्थान पर लगाई गई मशीन को लेकर चितरंगी के पटवारी रमाशंकर बैस द्वारा पंचनामा तैयार कर विधिवत कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।यह कार्रवाई आम जनता को राहत पहुंचाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त कदम मानी जा रही है।