न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जनपद न्यायाधीश सोनभद्र रवीन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया है कि जिला न्यायालयों के लिए 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को डा० बी०आर० अम्बेडकर के जन्मदिन के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। उच्च न्यायालय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि दिनांक 14 अप्रैल 2025 के अवकाश के एवज में किसी भी चतुर्थ शनिवार को न्यायिक कार्य हेतु न्यायालय खोले जायेगें। उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश को दृष्टिगत रखते हुए 14 अप्रैल 2025 को डा० बी०आर० अम्बेडर के जन्म दिन के अवसर पर अवकाश घोषित किया जाता है।
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 27 सितम्बर, 2025 (चतुर्थ शनिवार) को न्यायिक कार्य हेतु मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालय एवं बाह्य न्यायालय अनपरा स्थित ओबरा, दुद्धी व ग्राम न्यायालय, घोरावल खुले रहेगें। इस न्यायालय के अधिष्ठान दिनांक 06 जनवरी, 2025 द्वारा 14 अप्रैल, 2025 को डा० बी०आर० अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा 14 अप्रैल, 2025 को डा० बी०आर० अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में 14 अप्रैल 2025 को डा० बी०आर० अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को छठ पूजा पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।