न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग अधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर, सेवायोजन अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य तथा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा भाग लिया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों की विद्युत पोल हटवाने/भूमि विवाद/नाली की समस्या/सीमांकन सम्बन्धित समस्या, खेत में अनाधिकृत रास्ते की समस्या, विद्युत आपूर्ति हेतु नया ट्रांसफार्मर लगवाने की समस्या, नवनिर्माण जिला सैनिकि कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय एवं विश्राम गृह तक रोड की चौडाई, निर्माण कार्य में तीव्रता लाने एवं पत्थर की रॉयल्टी चालान उपलब्ध कराने के संबंधित समस्या सुना। इस मौके पर उपस्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चौधरी (अ०प्रा०) को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दीं।