क्रिकफेस्ट में चयनित छात्रों को पूर्व अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स सिखाएंगे क्रिकेट के गुर

अपने बेस्ट फील्डिंग के लिए प्रसिद्ध जोंटी रोड्स कल पहुंचेंगे रायपुर

भारतीय कोच गौतम गंभीर के मेंटर में क्रिकफेस्ट का शानदार आयोजन, समर कैंप में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण

जोंटी रोड्स रायपुर में क्रिकफेस्ट के छात्रों को देंगे फील्डिंग का प्रशिक्षण

न्यूजलाइन नेटवर्क ,रायपुर ब्यूरो

रायपुर : पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स को कौन नहीं जानता। भारत के सभी क्रिकेट प्रेमी उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। वे पूरी दुनिया में अपने शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।

जोंटी रोड्स को चाहने वाले रायपुरिंस के लिए एक अच्छी खबर है। जोंटी रोड्स कल राजधानी रायपुर आ रहे हैं, जहाँ वह क्रिकफेस्ट के चयनित छात्रों के लिए फील्डिंग मास्टरक्लास लेंगे। वह सुबह 8:20 बजे रायपुर पहुँचेंगे और अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट एकेडमी के मैदान जाएँगे।

बता दें कि, क्रिकफेस्ट एक महीने तक चलने वाला क्रिकेट मास्टरक्लास समर कैंप है, जिसका आयोजन अरण्य ने एकाना के सहयोग से किया है। इस कैंप में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं, और इसी संदर्भ में जोंटी रोड्स रायपुर आकर क्रिकफेस्ट के छात्रों को फील्डिंग का प्रशिक्षण देंगे।

यह एक बेहतरीन अवसर है, युवा क्रिकेटर्स के लिए, जहाँ वे विश्वस्तरीय फील्डिंग के गुर सिख पाएँगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!