पूर्व प्रधान समेत दो के मकान से लाखों की चोरी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता- अहमद राजा

म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने पूर्व प्रधान समेत दो के मकान को निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों का माल चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थलों का मुआयना कर जांच शुरू कर दिया। एक रात में दो घरों से लाखों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। कुंडाडीह निवासी पूर्व प्रधान रामसुधार रात में परिवार के साथ भोजन किया और दूसरे कमरे में सोने चले गए। देर रात चोर घर के अंदर घुसे। चाेरों ने कमरों का ताला तोड़कर रखे बक्से को उठाकर पीछे खेत में ले गये और उसमें रखे नकदी और गहने चोरी कर लिए।इसके बाद चोरों ने गांव के ही गंगा सागर के घर में धावा बोला।कमरे में लगा ताला तोड़कर गहने और नगदी ले गए। सुबह जब परिजन जागे तो सामान बिखरा व माल गायब देख होश उड़ गए। पीड़ितों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पीड़ित गंगासागर ने बताया कि आगामी दिनों में उसके लड़के की शादी होने वाली थी इसे लेकर नकदी और गहने घर पर रखे थे, लेकिन चोरों ने शादी की तैयारियों पर पानी फेर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष हेमंत सिंह ने घटनास्थलों का मुआयना किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!