नेशनल लोक अदालत 10 को, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में 10 मई को आयोजित होने वाली इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन सिविल न्यायालय बैढ़न, देवसर एवं सरई में किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों, सिविल प्रकरण, चेक बाउंस प्रकरण, विद्युत अधिनियम के प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरण सहित अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए बैढ़न, देवसर एंव सरई के न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। डीजे की अध्यक्षता में 28 अप्रैल को बीमा कंपनी के अधिवक्तागण तथा क्लेम प्रकरणों के अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के राजीनामा से निराकरण करने के लिए सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश हितेन्द्र सिंह सिसोदिया ने 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराने तथा नगरीय निकाय एवं विद्युत अधिनियम के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में शासन द्वारा दी जा रही छूट का फायदा उठाकर प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए जनसामान्य से अपील की है।