अवैध आवासों को खाली कराने हेतू इंटक ने एनसीएल बीना प्रबंधन को दिया पत्र।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक 30 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ इंटक शाखा बीना परियोजना के अध्यक्ष गौकरन यादव ने पत्र के माध्यम से नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड के बीना प्रबंधन को अवगत कराया की पूर्व में भी 18 फ़रवरी को एनसीएल बीना प्रबंधन को पत्र देकर अवैध आवासों को खाली कराने हेतू आग्रह किया गया था लेकिन 02 माह बीतने के बाद भी प्रबंधन ने कोई संज्ञान नहीं लिया अवैध आवास खाली होने के बजाय और कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से नये कर्मचारियों को आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, कर्मचारी बिना आवास के परेशान हैँ।
इसलिए महाप्रबंधक एनसीएल बीना परियोजना से 15 दिन के अंदर ठोस कदम उठाते हुए अवैध आवासो को खाली कराने की मांग की गई है। प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने की दशा में धरना प्रदर्शन की बात की गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!