जलालाबाद/ शाहजहांपुर : एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन शाहजहांपुर सचिव अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि
सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला उपभोक्ताओं के लिए फ्री एलपीजी रिफिल योजना को लेकर बहुत सी ग़लतफ़हमियाँ व गलत जानकारियां लोगो में फैली हुई हैं जिस कारण प उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है | इस सम्बन्ध में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएसन उज्ज्वला उपभोक्ताओं को निम्लिखित जानकारी देना चाहती है कि वे अपनी फ्री एलपीजी रिफिल अपनी सम्बंधित गैस एजेंसी से समय रहते प्राप्त कर सकें | जानकारी निम्नलिखित है :-
- सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं को इस योजन के अंतर्गत फ्री एलपीजी रिफिल का लाभ प्राप्त होगा |
- सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं को अपनी सम्बंधित गैस एजेंसी पर जाकर अपनी ई – केवाईसी करना अनिवार्य है |
- ई– केवाईसी करने के बाद जब वे अपनी रिफिल उठाएंगे तब उन्हें गैस रिफिल का भुगतान एजेंसी को देना होगा |
- रिफिल लेने के बाद एक हफ्ते के अन्दर उनका रिफिल का पूरा पैसा उन्हें बैंक अकाउंट में को किश्तों में वापस आ जायेगा |
- ये दो किश्ते 325.14 व 603.86 में रूपए अकाउंट में आयेंगी जिसका कुल जोड़ 929 रूपए होता है | ये रेट एजेंसी के हिसाब से कुछ कम या ज्यादा भी हो सकता है |
- सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं को बताना है की पहले आपको अपनी रिफिल अपने पैसों से लेनी होगी उसके बाद ही वो पैसे आपके अकाउंट में वापस आएंगे |
- ये जानकारी एकदम गलत है की पहले पैसे आएंगे उसके बाद आपको रिफिल लेनी है | ऐसी जानकारी से बचे नहीं तो आपकी फ्री रिफिल का समय निकलने के बाद आपको शायद इस योजना से वंचित रहना पड़े |
- इसलिए तत्काल अपनी सम्बंधित गैस एजेंसी पर जाकर इस योजना की सही जानकारी लेकर अपनी फ्री एलपीजी रिफिल प्राप्त करें |
- किसी भी तरह की समाया आने पर अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करे और योजना का लाभ ले