सिंगरौली महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच, ऑडीशन 13 और 14 मई को, पंजीकरण शुरू।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले में 24 से 27 मई 2025 तक “सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु ऑडीशन 13 एवं 14 मई को प्रातः 9:00 बजे से मैत्री सभागार, एनटीपीसी में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक कलाकार और संस्थाएं 11 मई 2025 तक दिए गए गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/2kiWpixmyrrRbrKdA अथवा जारी क्यूआर कोड के माध्यम से नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।
ऑडीशन में चयनित प्रतिभागियों को समिति द्वारा अलग से सूचना दी जाएगी। कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी या पंजीकरण संबंधी सहायता हेतु मोबाइल नंबर 9424745886 पर संपर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रस्तुतीकरण हेतु कलाकारों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा, पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!