न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव, गोपन अनुभाग-1, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भाँति आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री की उपाधियाँ भारत सरकार द्वारा दी जानी है। आगामी वर्ष 2026 हेतु भी भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है, जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित महानुभाव/महानुभावों के बारे में संस्तुतियाँ राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन भारत सरकार को भेजी जानी है। उपाधियों हेतु विभिन्न क्षेत्रों यथा: कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, औषधि, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पब्लिक अफेयर्स, सिविल सेवा, व्यापार व उद्योग आदि में विशिष्ट व उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिए संस्तुतियाँ अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त उपाधियों के लिए आवेदन हेतु जनपद के इच्छुक महानुभाव: 11 जून, 2025 तक https://www.padmaawards.gov.in की Padma Awards 2026 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन फाइनल सब्मिट करने के उपरान्त हॉर्ड कापी तथा उनके व्यक्तित्त्व व कृतित्त्व के सम्बन्ध में‘‘ साइटेशन’’ (तीन प्रतियों में) जिला युवाकल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कमरा नं0-68 सोनभद्र में 11 जून, 2025 तक उपलब्ध करायें, ताकि ससमय अग्रिम कार्यवाही की जा सके।