गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ ही साथ समय से विद्यालय कार्यों को कराएं पूर्ण —– अरविंद कुमार

नवजात खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यभार किया ग्रहण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिले में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने सोमवार को खंड शिक्षा कार्यालय घोरावल में कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शिक्षक समय से विद्यालयी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपादित करें, इस कार्य में यदि कहीं से भी शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी उन्होंने आगे बताया की निपुण एसेसमेंट, ड्रॉप आउट, नवीन नामांकन, पोर्टल पर अपडेट करें ताकि बच्चों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ समय से प्राप्त हो सके। पटेल ने कहा कि सभी संकुल शिक्षक बेहतर समन्वय में स्थापित करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएं, खण्ड शिक्षा कार्यालय में नवागत बीईओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसमें प्रधानाध्यापक नंदकुमार शुक्ल, नागेंद्र मौर्य, अनिल सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!