एनटीपीसी विंध्याचल में फिटनेस का जश्न: विंध्य क्लब की 7-दिवसीय वॉक/रन चैलेंज रही अभूतपूर्व सफलता।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विंध्याचल टाउनशिप में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर नया जोश देखने को मिला, जब विंध्य क्लब द्वारा आयोजित 7-दिवसीय वॉक/रन चैलेंज में 121 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कर्मचारियों और उनके परिवारजनों सहित इन प्रतिभागियों ने रोजाना कम से कम 02 किलोमीटर चलने या दौड़ने का लक्ष्य अपनाया।
इस पहल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि 80 प्रतिभागियों ने सातों दिन नियमित रूप से चलकर या दौड़कर इस चुनौती को पूरा किया। सामूहिक रूप से उन्होंने 4,430 किलोमीटर की दूरी और 772 घंटे की मेहनत से यह दिखा दिया कि फिट रहना केवल व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं, बल्कि सामुदायिक प्रयास भी हो सकता है। 04 मई 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकरी निदेशक (विंध्याचल), डॉ. बीसी चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा), राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल), सुमन कुमार सिंह अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) तथा संदीप कोहली अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) उपस्थित रहे।
इन सभी ने प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं, बल्कि पूरे टाउनशिप में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संचार भी करती हैं। विंध्य क्लब की यह पहल इस बात का प्रमाण है कि जब समुदाय साथ आता है, तो फिटनेस एक उत्सव बन जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!