मोरवा सरकारी भूमि पर बसे लोगों ने एनसीएल के खिलाफ पूर्व विधायक के नेतृत्व में 15 मई को करेंगे विशाल आम सभा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के मोरवा क्षेत्र के कई वार्ड एनसीएल जयंत एवं दुद्धीचुआ परियोजना के द्वारा अधिग्रहण किया जा रहे हैं जिसमें सरकारी भूमि वन भूमि एग्रीमेंट भूमि पर बसे लोगों को एनसीएल के द्वारा उचित मुआवजे का वितरण नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर आक्रोशित विस्थापित परिवार पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य के निवास पर पहुंच कर गुहार लगाई है जिसको लेकर पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य पूरे मन के साथ उनकी लड़ाई लड़ने के लिए सहमति जताई है उनका कहना है कि 15 मई को मोरवा बस स्टैंड फल मंडी के पास शाम 4:00 बजे विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि यह एनसीएल के लिए एक सांकेतिक आम सभा होगा अगर एनसीएल सही मुआवजा देने को तैयार नहीं हुआ तो एनसीएल का आफिस, कोल डिस्पैच एवं माइंस बंद करने की रणनीति बनाई जाएगी तो वही अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित तिवारी ने बताया कि शुरू से ही सरकारी भूमि एग्रीमेंट भूमि एवं भूमि पर बसे लोगों के लिए पूर्व विधायक के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था एनसीएल के दोहरी नीति को लेकर अब उग्र आंदोलन करने की आवश्यकता है जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!