पूर्व एबीएसए लोकेश मिश्रा के संरक्षण का भी हुआ पर्दाफाश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – संवाददाता – म्योरपुर
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी कोन विश्वजीत कुमार द्वारा ताबड़ तोड़ निरीक्षण कर जहां बेपटरी शिक्षा व्यवस्था का हाल जाना गया वहीं अध्यापकों की लापरवाही ने पूरे शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया। असल में बीईओ ने कोन शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो आंखे खुली की खुली रह गईं। कई विद्यालयों पर 10:00 बजे तक ताला लटका मिला तो कई विद्यालयों में अध्यापकों की जगह कोई और पढ़ाता मिला।
मिली जानकारी के अनुसार बीईओ द्वारा प्रा.वि.नौडीहा का निरीक्षण 8:15 बजे किया गया जहां प्रियंका सहायक अध्यापिका एवं सरोज कुमार शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। प्रा.वि. महिउद्दीनपुर पर 53 नामांकन के सापेक्ष सिर्फ 08 बच्चे उपस्थित मिले तो विद्यालय के प्रभारी राजेश कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए। प्रा.वि. बरियाती 9:15 बजे तक बंद पाया गया, यहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्यालय के प्रभारी शत्रुजीत सिंह की जगह ग्राम सभा का ही मदन नामक व्यक्ति विद्यालय खोलते और पढ़ाने आते हैं, बीईओ को देखते ही उक्त व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। प्रा. वि. सननमादामर 10:10 बजे तक बंद पाया गया यहां भी ग्रामीणों द्वारा बीईओ को बताया गया कि इस विद्यालय के प्रभारी पंकज कुमार सिंह अपने जगह किसी और को भेज कर बच्चों को पढ़वाते हैं। प्रा. वि. कचनरवा खास पर 11:00 बजे तक 15 के सापेक्ष कोई भी छात्र उपस्थित नहीं था, निरीक्षण के समय विद्यालय की प्रभारी पूनम कुमारी बैठी हुई थीं उनके द्वारा उपस्थिति को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है जिस पर बीईओ द्वारा कारवाई हेतु लिखा गया। प्रा. वि. गिजिनियादामर पर विद्यालय के प्रभारी राजेश कुमार मौर्या 06 अप्रैल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। यहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली कि राजेश कुमार मौर्या महीने में एक दो दिन विद्यालय आते हैं और पूरी उपस्थिति बना कर फिर गायब हो जाते हैं। प्रा. वि. केवाल पर 89 के सापेक्ष 16 बच्चे उपस्थित पाए गए तो विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रेम पाल सिंह अनुपस्थित मिले।
उच्च प्रा. वि. केवाल पर अनुदेशक कमलेश यादव अनुपस्थित मिले। प्रा. वि. गइयाबथान 12:10 बजे बंद पाया गया, विद्यालय के प्रभारी संजय कुमार शर्मा एवं शिक्षामित्र अजय कुमार भारती अनुपस्थित मिले वहीं ग्रामीणों द्वारा यहां भी बताया गया कि संजय कुमार अपने जगह किसी और से पढ़वाते हैं। उच्च प्रा. वि. निगाई 12:20 बजे तक बंद पाया गया यहां पर कार्यरत वीरेंद्र चौहान एवं कलीमुन निशा अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीईओ द्वारा बताया गया कि सभी अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई हेतु पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को प्रेषित कर दिया गया। बीईओ ने कहा कि कार्य में लापरवाही पर किसी भी संबंधित को बक्शा नहीं जाएगा। सभी लोग समय से विद्यायल खोलें एवं बंद करें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता में है इसके लिए प्रत्येक अध्यापक को आगे आकर अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही।