‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ (कालीन) के प्रशिक्षण एवं टूलकिट के लिए 30 मई तक करें आवेदन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अधिकारी आर0पी0 गौतम ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ (कालीन) में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपद में हस्तशिल्पियों/उद्यमियों व कारीगरो को प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 300 का आवंटन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन पत्र वेबसाइट diupmsme-upsdc-gov-in पर दिनांक 30 मई 2025 तक अपलोड कर जिसकी हार्ड कापी दिनांक 05 जून 2025 तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सोनभद्र में जमा करें। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में श्री अजित सिंह, सहा०प्र० मो0नं0- 6306233232 एवं चन्द्र प्रकाश पटेल सहा०प्र० मो0नं0- 9648370157 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!