जिले के चितरंगी में खड़ी बस में लगी आग, ड्राइवर और प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी बस स्टैंड के पास शनिवार को एक खड़ी जयसवाल ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में सवार कोई यात्री नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि सबसे पहले बस की तेल टंकी से अचानक अजीब सी आवाज़ आई और तुरंत आग की लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही चितरंगी के एस.डी.एम. सुरेश जादव, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, हल्का पटवारी रमाशंकर बैस एवं स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि जैसे ही बस ड्राइवर को आग लगने का अंदेशा हुआ, वह तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड से थोड़ी दूर खाली मैदान की ओर ले गया, जिससे न सिर्फ आग पर काबू पाने में सुविधा हुई बल्कि अन्य वाहनों और आम जनता को भी नुकसान से बचाया जा सका। फिलहाल प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!