एनटीपीसी विंध्याचल ने ईएसकॉम (दक्षिण अफ्रीका) के लिए शुरू किया तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी लिमिटेड और दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी पावर यूटिलिटी कंपनी ईएसकॉम के बीच 28 नवम्बर 2024 को हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत, एनटीपीसी को ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें डब्ल्यूएफजीडी (Wet Flue Gas Desulphurization) तकनीक पर 52 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की पहली बैच की शुरुआत 12 मई 2025 को एनटीपीसी विंध्याचल में हुई। कुल चार बैचों में विभाजित यह कार्यक्रम, प्रत्येक बैच में 12 सप्ताह की अवधि और 8 प्रतिभागियों के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य तकनीकी क्षमता को सुदृढ़ करना और ज्ञान का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है।
इस उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने, जो प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डी. के. अग्रवाल, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन) और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधनप्रमुख (विंध्याचल) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कॉर्पोरेट सेंटर के इंटरनेशनल बिज़नेस डेवलपमेंट ग्रुप से जतिंदर सिंह चंदोक, महाप्रबंधक (आई बीडी), तपस कुमार मजूमदार, उपमहाप्रबंधक (आई बी डी) तथा लाल बिहारी प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक (आई बी डी) ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इनके साथ ईएसकॉम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
जतिंदर सिंह चंदोक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यप्रणाली और प्रमुख लक्ष्यों को साझा किया तथा ईएसकॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की अपेक्षाओं को भी सामने रखा। उन्होंने इस पहल को ज्ञान साझेदारी और क्षमता निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह सहयोग न केवल एनटीपीसी की वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका को पुष्ट करता है, बल्कि इसे एक भरोसेमंद ज्ञान साझेदार के रूप में भी स्थापित करता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!