जनपद के गोआश्रय स्थलों में गोवंशो को लू/गर्मी से बचाव एवं भरण-पोषण की व्यवस्था की गयी सुदृढ़।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन में जनपद के गोआश्रय स्थलों में गोवंशों को लू/गर्मी से बचाव एवं भरण-पोषण की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है, अजय कुमार मिश्रा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र में कुल 08 गोआश्रय स्थलों में 2914 संरक्षित गोवंशो को गर्मी/लू से बचाव हेतु ठंडे/ताजा पानी की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है तथा भरण-पोषण हेतु भूसा के साथ-साथ हरा-चारा/साइलेज एवं पशु आहार भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। पशुओं की देख-भाल प्रतिदिन विभाग के चिकित्साधिकारियों एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों की निगरानी में बराबर की जा रही है जिससे किसी भी गोवंश की असामयिक मृत्यु से बचाव किया जा सके। दिन में धूप एवं गर्म हवा से बचाव हेतु सभी गोआश्रय स्थलों में पर्दा द्वारा ढ़का जा रहा है साथ ही ताजे पानी की बौछार/छिड़काव भी नमी बनाये रखने हेतु किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जनपद के गोवंशो की वर्ष भर भरण-पोषण में कमी न हो जिसके लिए क्षेत्रिय पशुपालको, कृषको एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा भी गोसंरक्षण कोष में धनराशि के रूप में बढ़-चढ़ कर सहयोग किया जा रहा है जिसमें अभी तक पशुपालन विभाग द्वारा 39555, कृषि विभाग द्वारा 40000, डी0सी0 मनरेगा द्वारा 5100, डी0पी0आर0ओ0 विभाग द्वारा 31500, मुख्य विकास अधिकारी महोदया, ए0डी0एम0 न्यायिक द्वारा 5000 एवं की धनराशि का सहयोग प्राप्त हुआ है।
इस प्रकार आज तक कुल 123155 की धनराशि कोष में संरक्षित हुई है इस पुनीत कार्य में महादान करने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!