नालंदा कंपनी के द्वारा लिया गया संज्ञान, मालिया नदी में जेसीबी लगवा कर कराया जा रहा है पानी के लिए खुदाई, तत्काल पानी का सप्लाई चालू कर दिया जाएगा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – विंढमगंज संवाददाता – उदय शर्मा

विंढमगंज/सोनभद्र। दुद्धी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली में जल निगम का टंकी है जिसको कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुपुर्द कर दिया गया था लेकिन ग्राम पंचायत चलाने में असफल रहा है जो समय-समय पर लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है अभी मालिया नदी बिल्कुल सूख चुका है जिससे किसी भी कनेक्शन धारी को सप्लाई न होने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है इस भीषण गर्मी में सब पानी के लिए परेशान है ऐसी स्थिति में नालंदा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर चेना बाबू इंजीनियर राजेश कुमार, राहुल चंद्रवंशी, ऋषभ उपाध्याय मालिया नदी में जेसीबी लेकर अचानक पहुंच गए तथा खुदाई कराना शुरू कर दिए उनसे जब बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पहले ग्राम पंचायत को दिया गया था अब उनके असफल रवैया को देखते हुए फिर से जल निगम अपने देख रेख में ले लिया है इसीलिए आज हम लोग जेसीबी चलवा कर खुदाई करा रहे हैं जिससे कि सभी कनेक्शन धारी को सुचारू रूप से पानी मिल सके मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी उदय कुमार शर्मा पंप ऑपरेटर जयनारायण गुप्ता तथा कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!