ऊर्जाधानी का 42 डिग्री पहुंचा तापमान उमस से हाल बेहाल, सुबह 9:00 बजे के बाद घरों से निकला हो रहा मुश्किल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। पिछले तीन दिनों से जिले में सूर्य देवता आसमान से आग की तरह गोला बरसा रहे हैं। जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। जहां उमस भरी गर्मी से लोगा का हाल बेहाल हो गया था। वही लू के थपेड़ों ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया। गौरतलब है कि ऊर्जाधानी में मौसम आये दिन करवट बदलता रहता है। दो दिन पूर्व बूंदाबांदी ने ऐसी उमस भरी गर्मी बढ़ाई थी कि कूलर-पंखे भी जवाब देने लगे। बीते दिन कल मंगलवार को भी प्रचण्ड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दी थी कि बुधवार की सुबह से ही गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दी थी।
दोपहर होते-होते बैढ़न समेत कई नगर कस्बो की सड़के सुनसान नजर आने लगी थी। साथ ही लू के थपेड़ों व तेज तीखी धूप ने भी लोगों को घरों के अंदर शाम 4:00 बजे तक रहने के लिए मजबूर कर दिया। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही दोपहर के वक्त लोग घरों से बाहर निकल रहे थे वरना घरों के अंदर ही कैद रहे। जो लोग बाहर निकल रहे थे वें छायादार पेड़ सहित अन्य स्थानों की तलाश में लगे रहते थे। ताकि कहीं से राहत मिल जाये। अधिकतम तापमान 42 एवं न्यूनतम 28 डिग्री रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगे आने वाले दिनों में लू एवं प्रचण्ड गर्मी का प्रभाव रहेगा। गुरूवार के साथ-साथ शुक्रवार को भी तापमान में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। इस बीच चिकित्सको ने भी वर्तमान में लू से बचने के लिए लोगों को सलाह दे रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!