न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 05 जून को सुबह 10:00 बजे से एनसीएल के खदान के समीप विस्थापन संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन किया जा रहा था। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे शासकीय भूमि पर बसे लोगों ने शांतिपूर्ण अपनी बात रखते हुए जिला प्रशासन के समक्ष मांग रखी थी कि एनसीएल के आला अधिकारी मौके पर आएं और उनकी बातों को सुनते हुए विस्थापन के मुद्दे पर निराकरण करें। सारी बातें शांतिपूर्ण तरीके से खदान के मुहाने पर की जा रही थी परंतु एनसीएल की संवेदनहीन रवैया के कारण स्थानीय लोग उग्र हो गए। दोपहर करीब 1:30 बजे अपने निर्धारित समय पर एनसीएल द्वारा खदान में लगातार ब्लास्टिंग की गई। इसके बाद लोग भड़क गए और प्रशासन का घेरा तोड़ते हुए खदानों में घुस गए। आनन फलन में जिला प्रशासन ने भी खदान में उतरकर लोगों को मशीनों के पास सुरक्षा घेरा बनाकर रोका।