तेंदूपत्ता संग्राहको को भुगतान कराने फड़ मुंशियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार।

वन समिति गोरवानी का मामला, के्रता व ठेकेदार प्रतिनिधि के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की उठी मांग।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। वन परिक्षेत्र बरगवां के पूर्वी वन समिति गोरवानी अंतर्गत तेंदूपत्ता फड़ सिंदूरी, झरिया, जल्फाडोल, अ ब स द एवं गोरा सह फड़ों में करीब साढ़े आठ लाख तेंदूपत्ता मानक गड्डियों का भुगतान ठेकेदार एवं के्रता के द्वारा करीब 12 सौ श्रमिको को भुगतान नही किया जा रहा है। फड़ मुंशियों ने कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। गोरवानी वन समिति के अंतर्गत उक्त तेंदूपत्ता फड़ों के फड़मुंशियों का कहना है कि 20 मई को क्रेता प्रतिनिधि द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण का परिदान लेने से इंकार कर दिया गया। जबकि अभिरक्षक फड़ मुंशी व संग्राहक के समक्ष सभी फड़ो में 10 बाई 10 की परिया लगाई गई पत्तियों की गड्डियों की 45 से 50 पत्ते के बीच रही है और तेंदूपत्ता बीड़ी बनाने योग्य है। इसके बावजूद के्रता व ठेकेदार साढ़े आठ लाख तेंदूपत्ते की गड्डियां क्रय करने से इंकार किया जा रहा है। फड़ मुंशी पुष्पराज, विवेन्द्र, रीना, भोला समेत अन्य कलेक्टर एवं वन मण्डलाधिकारी सिंगरौली के यहां लिखित शिकायत पत्र देते हुये करीब 12 सौ श्रमिको के तेंदूपत्ता का भुगतान कराये जाने की मांग करते हुये कहा है कि इसकी जांच भी हो और तेंदूपत्ता के के्रता तथा ठेकेदार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये। ताकि इस तरह से श्रमिको को दोबारा परेशान करे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!