
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय
सिंगरौली / मध्य प्रदेश। देवसर के नौढ़िया बाजार की दुकाने सड़क पर है। जहां अतिक्रमण के चलते लगातार सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सिकुड़ती जा रही है। वही आरोप है कि सांसद एवं कलेक्टर के निर्देश के बाद भी अतिक्रमण हटाने एसडीएम दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। लिहाजा दिनों दिन सड़क अतिक्रमण के चपेट में आने से आवागमन बाधित हो रहा है। गौरतलब है कि मार्च महीने में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा सीधी से सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न आ रहे थे। इस दौरान देवसर बाजार में अतिक्रमण के चलते जाम लग गया था और इस जाम में सांसद भी फंसे हुये थे। बैढ़न पहुंचे के बाद सांसद द्वारा जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर को निर्देशित किया गया था कि देवसर बाजार का अतिक्रमण शीघ्र हटाया जाये।
कलेक्टर ने भी देवसर एसडीएम को सड़क के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम को निर्देशि किया था। इसके बावजूद देवसर का अतिक्रमण आज तक नही हटा और लगातार अतिक्रमण जारी है। जिससे देवसर बाजार में सड़क के दोनों साईड दिन भर में कई बार जाम लगना आम बात हो चुकी है और इस जाम से हर कोई परेशान रहता है। यहां तक कि खण्ड स्तर के अधिकारी भी जाम में फंसते रहते हैं। इसके बावजूद उप खण्ड अधिकारी सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने कदम नही उठा रहे हैं।