जिला एवं जनपद सदस्य तथा दो सरपंचों ने महावीर कोल वाशरी के खिलाफ खोला मोर्चा, त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का आरोप।

दस सूत्रीय मांग पत्रों पर जांच कराने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। नौढ़िया में कार्यरत कोल वाशरी कंपनी के अवैध गतिविधियों की जांच कराने के लिए जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के साथ-साथ नौढ़िया एवं महदेइया के सरपंच समेत ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। आज महावीर कोल वाशरी के खिलाफ कलेक्टर के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा है। जनपद सदस्य राजेश कुमार राजू एवं जिला पंचायत सदस्य गीता तथा महदेइया सरपंच सोनकली व नौढ़िया सरपंच हेमलाल कोल, कांग्रेस नेता भास्कर नेता ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रोरेट पहुंच डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम नौढ़िया में कोल वाशरी कंपनी महावीर कोल के द्वारा अवैध तरीके से अपने क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। यहां के आसपास के गरीब, हरिजन, आदिवासियों के घरों को तोड़ा जा रहा है। जिसकी शिकायत यहां के प्रभावित लोगों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंचो के समक्ष की गई। ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर 17 जून को कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार दुधमनिया विभिन्न विषयों की जांच करने के लिए आये हुये थे। जांच के दौरान जिला एवं जनपद सदस्य मौजूद थे और वे ग्रामीणों की ओर से पक्ष रख रहे थे।
इसी दौरान महावीर कोल वाशरी के कर्ताधर्ता एवं अपने आप को कंपनी का प्रमुख बता कर मिू जैन उलझ गया और कहा कि मैं केवल विधायक को ही जनप्रतिनिधि मानता हूॅ। इसके अलावा किसी को भी जनप्रतिनिधि नही मानता हूॅ। मिू जैन ने जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है और वहां पर मौजूद प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुये थे। इस पत्र के अलावा 10 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन भी सौपा गया है। जिसमें महावीर कोल वाशरी के द्वारा जमीनों को कब्जाने, स्थानीय लोगों को रोजगार न देने, प्रदूषण फैलाने, रात के अंधेरे में कोयला मिक्सिंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुये दस सूत्रीय मांग पत्रों के बिन्दुओं की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इसके अलावा गोरबी में संचालित आरकेटीसी कोल वाशरी पर भी अनियमितताएं किये जाने के आरोप लगाये गये हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!