कुण्डाडीह के पूर्व प्रधान राम सुधार की मृत्यु समाज की अपूरणीय क्षति – एआईपीएफ

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता – अहमद राजा

म्योरपुर/सोनभद्र। दिनांक 21 जून 2025, कुण्डाडीह के पूर्व प्रधान और इस क्षेत्र के जुझारू दलित नेता राम सुधार की मृत्यु पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार जनों के साथ अपनी संवेदना प्रकट की है। एआईपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने कहा कि राम सुधार जी डॉक्टर अंबेडकर के विचारों से पूर्णतया प्रभावित थे और अपने जीवन में भी वह दिन रात समाज के कमजोर तबके के हितों के लिए कार्य करते रहे। मृत्यु से दो दिन पूर्व भी वह अपने रूटिंग कार्य में लोगों के बीच जन संवाद करते रहे। समाज को विभाजित करने वाली ताकतों के विरुद्ध उनकी प्रतिबद्धता रही और किसी भी शोषण करने वालों के सामने उन्होंने समर्पण नहीं किया। उनके निधन से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है।

आज राम सुधार गौतम जी अंतिम यात्रा में एआईपीएफ जिला संयोजक के साथ मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, जिला प्रवक्ता मंगरू प्रसाद श्याम और मनोहर गोंड शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!