जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में उमड़ा जनसैला, राज्य मंत्री राधा सिंह रहीं मुख्य अतिथि, पीएम-सीएम का उद्बोधन हुआ प्रसारित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली
ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अटल सामुदायिक भवन, बिलौंजी बैढ़न में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की राज्य मंत्री राधा सिंह मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष दिवेश पांडे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्य मंत्री राधा सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा— “योग केवल व्यायाम नहीं, यह आत्मअनुशासन और आत्मबल का साधन है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। “इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन विशाखापट्टनम से एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन भोपाल से सीधा प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने श्रद्धापूर्वक देखा-सुना।
योग गुरुओं एवं प्रशिक्षकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कराया गया जिसमें पतंजलि, ब्रह्माकुमारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, नगर निगम आयुक्त डी.के. शर्मा, तहसीलदार सविता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम आर.पी. बेस, थाना प्रभारी जनेंद्र सिंह (नवानगर), अशोक सिंह परिहार (बैढ़न), जिला योग प्रभारी श्याम सुंदर शाह एवं योग प्रशिक्षक रामचंद्र यादव सहित अनेक अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले नागरिकों ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!