ट्रामा सेंटर बैढ़न के पीछे की सड़क मार्ग कीचड़ में तब्दील, रहवासी कीचड़युक्त सड़क से चलने को मजबूर।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न के पीछे की सड़क मार्ग बीते दिन गुरूवार से चलने लायक भी नही है। सड़क कीचड़ में तब्दील होने के कारण रहवासियों का आना जाना भी कठिन हो गया है। दरअसल जिले में दो दिन से मानसून के सक्रिय होने के बाद बारिश ने जोर पकड़ लिया है और बारिश के पूर्व वार्डो के सड़क व नाली की समस्याएं सामने आने लगी हैं। ननि के वार्ड क्रमांक 40 स्थित जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के पीछे की सड़क मार्ग पैदल चलने लायक भी योग्य नही है। बारिश के चलते कच्ची सड़क कीचड़ में सराबोर है। पानी की निकासी न होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। दिन शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी रहवासियों ने ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय को दिये। जहां वें ननि स्टाफ के साथ स्थल पहुंच जायजा लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!