डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान, फलदार वृक्षों का रोपण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को मंडल चितरंगी के सभी शक्ति केंद्रों व बूथों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए फलदार वृक्षों का रोपण भी किया गया। मंडल चितरंगी के शक्ति केंद्र सुदा में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुन्दर लाल साह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने की। श्रद्धांजलि सभा में डॉ. मुखर्जी के विचारों को याद करते हुए वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति संकल्प लिया गया।
इसी क्रम में मंडल कर्थुआ के शक्ति केंद्रों पर भी अध्यक्ष आशीष धर द्विवेदी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस आयोजन ने एक ओर जहां देशभक्ति और विचार प्रेरणा दी, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी समाज में पहुंचाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!