उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तहत किया जा रहा है स्वर्णिम अवसर प्रदान।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/दिनांक 25 जून,2025। जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन में जनपद में औद्योगिक इकाईयों एवं ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठानों को इण्डस्ट्रीयल प्रशिक्षण प्रदाता (फ्लैक्सी) के रूप विभिन्न नवीन एवं रोजगारपरक व्यवसायों में उच्च कोटि की विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र के अधिष्ठानों को आबद्ध किये जाने हेतु स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित इण्डस्ट्रीयल प्रशिक्षण प्रदाता (फलैक्सी के रूप में आबद्ध किये जाने हेतु अहंताओं में संस्था का पैन कार्ड टैन नम्बर गत तीन वर्षों का टर्न ओवर (100 करोड़ रूमैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 50 करोड़ रूठ सर्विस सेक्टर में) प्रतिवर्ष दस्तावेज सहित इच्छुक औद्योगिक इर्कायों/प्रतिष्ठानों द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए पता-कार्यालय जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन कक्ष संख्या-33 प्रथम तल विकास भवन लोड़ी। मो०-10-6081221924 7991200255 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!