
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के विभिन्न अंचलों से आए 160 लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को आवेदन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कई मामलों का समाधान जनसुनवाई स्थल पर ही कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में प्राप्त कुछ जटिल आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे समय-सीमा के भीतर प्रभावी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस जनसुनवाई में अपर कलेक्टर पी. के. सेनगुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय, एसडीएम सृजन वर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा, जिससे शासन-प्रशासन पर जनता का विश्वास और मजबूत हो।