डबल इंजन की सरकार में कर रहा कोटेदार मनमानी, अधिकारी क्यों है मौन, भ्रष्ट कोटेदार की कोटेदारी को सरकार कर निरस्त अच्छे लोगों को की जाए नई दुकान, अलर्ट जानता है परेशान।
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
मिर्जापुर/ उत्तर प्रदेश। मिर्जापुर के विकासखंड सिटी ब्लॉक मुख्यालय से सटा हुआ गांव ग्राम सभा कतरन के कोटेदार अमरनाथ यादव पुत्र भुचुनू द्वारा उचित समय पर अपनी दुकान को खोलकर खाद्य वितरण नहीं करते 01 तारीख को गला उठाते हैं लेकिन इनको बताते-बताते 20 तारीख लग जाता है जब 20 तारीख हो जाता है तो दो-चार दिन गला बाट कर बंद कर देते हैं ग्रामीणों की शिकायत कई बार शासन प्रशासन से कई किया गया लेकिन अमरनाथ यादव एक समाजवादी पार्टी का नेता है और उसका दब- दवा अधिकारियों शासन प्रशासन में रहता है यह कहते हैं कि चाहे किसी का सरकार हो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरा नाम अमरनाथ यादव है मैं अमर होकर धरती पर पैदा हुआ हूं मुझे कोई माइ के लाल धरती पर पैदा नहीं हुआ है कि मेरा लक्ष्य कोटा सस्पेंड कर दे अधिकारी को महीना पहुंचता हूं अधिकारी को खाने पीने का सामान हर एक महीने उनके घर पर पहुंचता हूं मेरा दब- दबा हमेशा कायम रहता है कई बार ग्रामीणों की शिकायत पर अखबार में प्रकाशित किया गया लेकिन अधिकारी अपने हाथ पैर हाथ रख कर बैठे हैं कुछ भूमि माफियाओं का हाथ इस कोटेदार के ऊपर हमेशा रहता है इसीलिए इनका मनबढ़ गया है तो ऐसे विषय पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंशु पाण्डेय ने कहा कि लगातार में शासन प्रशासन से गरीबों की पुकार लिख कर देता हूं लेकिन इसका असर कुछ नहीं पड़ता जैसे की कुछ दिन पहले मिर्जापुर जनपद के कोटेदारों के खिलाफ मैंने ज्ञापन दिया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी भ्रष्ट सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को कब सरकार खत्म करेगी जो सरकार कहती है कि मेरी डबल इंजन की सरकार है उसके बावजूद भी गरीबों को राशन कोटेदार नहीं दे रहा है ऐसा क्यों हो रहा है ऐसे विषयों पर मैं जिला अधिकारी से वार्तालाप करूंगा और गरीबों को अनाज दिलवाने का काम करूंगा।