युवाओं ने लिया गांव में स्वरोजगार सृजन का संकल्प, घरों में प्लास्टिक एकत्र करने के लिए 90 युवा करेंगे लोगो को जागरूक।

बनवासी सेवा आश्रम में चार दिवसीय स्वराज साथी प्रशिक्षण संपन्न।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। गोविंदपुर, म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में गुरुवार को युवाओं का चार दिवसीय स्वराज साथी प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें युवाओं ने गांव में स्थानीय संसाधन पर आधारित स्वरोजगार सृजन, प्लास्टिक और नशा मुक्त मुक्त, बनाने का संकल्प लिया। म्योरपुर, बभनी, दुद्धी के 90 गांव में प्लास्टिक को एकत्र करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने और हर घर में कंपोस्ट गड्ढा बनाने का निर्णय लिया। 23 से 26 जून तक चले प्रशिक्षण में स्वराज साथियों को गांव क्या है आप कैसा गांव चाहते है।पौध रोपण, स्वच्छता, पर्यावरण, सरंक्षण, क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति, शुद्ध पेय जल जैसे जलवंत मुद्दों पर चर्चा के साथ जैविक और कंपोस्ट खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्य क्रम के समापन अवसर पर शुभा प्रेम ने कहा कि हम जैसा गांव और समाज चाहते है उसकी कल्पना करते है। उसी तरह का रोजगार, व्यवसाय हमे खुद खड़ा करना होगा। और उसी तरह का जीवन जीने की आदत डालनी होगी। हम बिना रसायन वाला अन्न खाना चाहते है तो जैविक उत्पाद बढ़ाना होगा।रोजगार गांव में चाहते है तो खेती के साथ पशु पाल न, और लघु उद्योग की स्थापना करनी होगी। प्रदीप पाण्डेय, राकेश कुमार, रमेश कुमार ने चर्चा के साथ खेल गीत, के माध्यम से संगठन को बढ़वा देने का आह्वान किया और कहा कि खुद के बदलाव से समाज में बदलाव संभव है। मौके पर उपरोक्त तीन ब्लॉक के 30 यूवा स्वराज्य साथियों ने प्रतिभाग किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापान हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!