खेत की नापी को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहा बुजुर्ग, गाव के एक व्यक्ति पर कब्जा करने का आरोप।

पक्की पैमाइस के नाम पर लेखपाल ने ली मोटी रकम नहीं किया ढंग से नापी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। रायपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी राम सूरत सिंह के भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है अपनी भूमि बचाने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहा है सही नापी के नाम पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पक्की पैमाइस के नाम पर बुजुर्ग और उसके पुत्र से लिए 40 हजार हजार रुपए पीड़ित को न तो कोई आर्डर की नकल दी न तो सही ढंग से नापी ही किया जिससे परेशान हो कर बुजुर्ग राम सूरत सिंह ने जिलाधिकारी सोनभद्र सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया शिकायत।
सूत्रों की मानी जाय तो क्षेत्रीय लेखपाल योगेश कुमार यादव ने बुजुर्ग व्यक्ति के विपक्षी से भी मोटी रकम लेकर सही ढंग से नापी नहीं किया जिससे की विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गई है। पीड़ित राम सूरत सिंह का कहना है कि गांव का ही एक व्यक्ति धीरे धीरे करके लेखपाल को अपनी जाल में फसा कर गलत नापी करवाता है और हम लोगों की भूमि पर कब्जा कर रहा है हम लोग गरीब व्यक्ति है हम लोगों की कोई नहीं सुन रहा है।अगर इसी प्रकार भूमि पर गलत तरीके से कब्जे का खेल चलता रहा तो हम जिलाधिकारी सोनभद्र के कार्यालय पर पूरे परिवार सहित आमरण अनशन करेंगे।
नगवां ब्लॉक हो या कोई और ब्लॉक हो लेखपालों द्वारा बड़े पैमाने पर गरीबों का शोषण करना कोई नई बात नहीं है लेखपाल दोनो पक्षों से पैसे लेकर विवाद को बढ़ाते है और जिसका परिणाम मार पीट या हत्या जैसी घटनाएं उत्पन्न होती है। यूपी सरकार के जीरो टार्लेंस की नीति की धज्जियां उड़ाते है लेखपाल उल्टा सीधा नापी कर गरीबों का आर्थिक शोषण करते रहते है पर किसी भी उच्च अधिकारी द्वारा इनके कार्य प्रणाली पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं होते मुख्यमंत्री लाख दावे करलें कि किसी भी गरीब की भूमि नापने अथवा पक्की नापी के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटने चाहिए वरना उच्चाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी लेकिन इसके उल्टा आज भी गरीब लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते हुए देखे जाते है। गरीब किसान रामसूरत सिंह ने जिलाधिकारी सोनभद्र से न्याय की गुहार लगाते हुए संबंधित विभाग से सही नापी करवाते हुए भ्रष्ट लेखपाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!