
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला द्वारा गुरुवार को ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान चंद्रशेखर शुक्ला ने वेयरहाउस की सील खोलकर कक्ष के भीतर रखी मशीनों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही, सुरक्षा मानकों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी तरह सतर्क व सजग रखा जाए और सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण पूर्ण होने के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को पुनः विधिवत सील कर दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.के. सेनगुप्ता सहित कांग्रेस, भाजपा, बसपा एवं अन्य मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।