
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की ‘टीचर्स सेल्फ केयर टीम’ विपत्ति में साथ निभाने का अनूठा उदाहरण बनकर सामने आई है। यह टीम उन दिवंगत शिक्षक साथियों के स्वजन को आर्थिक मदद प्रदान करती है, जो असमय काल के गाल में समा जाते हैं। जनपद सोनभद्र में टीम के जिला सह संयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अब तक करीब 3500 से अधिक शिक्षक/कर्मियों के द्वारा दिवंगत शिक्षकों के स्वजन को सहायता राशि पहुंचाई जा रही है। टीम के कार्यों की प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में सराहना हो रही है। शैलेन्द्र सिंह TSCT टीम सोनभद्र ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम में शिक्षा विभाग के लगभग चार लाख पंजीकृत सदस्य हैं। किसी वैधानिक सदस्य के निधन पर प्रत्येक सदस्य लगभग 15 रुपये का योगदान देता है, जिससे संबंधित परिवार को लगभग 50 लाख रूपये की सहायता दी जाती है।
कौशल पाण्डेय TSCT जनपद टीम सोनभद्र ने बताया कि हाल में स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार चौधरी (सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अतरौलिया राजा, करमा, सोनभद्र) के स्वजन को लगभग 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। यह सहयोग एक संगठित एकता और सहानुभूति का जीवंत उदाहरण बन चुका है। टीम द्वारा ‘नवीन कन्यादान योजना’ और ‘चिकित्सा सहायता योजना’ भी प्रारंभ की गई है, जो वर्तमान में पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। टीम ने परिवारों की मदद के लिए ‘नवीन कन्यादान योजना’ और ‘चिकित्सा सहायता योजना’ भी प्रारंभ की है`।