
पशु चिकित्सा अधिकारी ने एसडीएम देवसर को लिखा पत्र।
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पशु चिकित्सालय देवसर परिसर पर अतिक्रमणकारियों का दायरा बढ़ता जा रहा है, इनके कारण पशु चिकित्सालय के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए ब्लॉक की पशु चिकित्सा अधिकारी ने उपखंड अधिकारी को एक पखवाड़े पहले पत्र भी लिखा था, मगर उसी पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है।
एसडीएम को लिखे पत्र में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका विश्वकर्मा ने कहा कि पशु चिकित्सालय देवसर की जमीन पर लकड़ी फर्नीचर, टायर तथा पंचर की दुकानों के साथ बगल में स्थित होटल संचालक द्वारा अतिक्रमण किया गया है। होटल से परिसर में गंदगी भी फैलाई जाती है, जिससे पशु चिकित्सालय का कार्य बाधित होता है। जिसमें पशु चिकित्सालय देवसर का कार्य बिना बाधा के संचालित हो, इसके लिए उन्होंने अतिक्रमण एवं गंदगी हटाने का अनुरोध किया गया है। जानकारी के अनुसार सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे के बगल में स्थित इस पशु चिकित्सालय परिसर में अतिक्रमणकारियों ने पहले एक दो दुकानें बनाई, इसके बाद धीरे-धीरे परिसर पर ही कब्जा कर लिया। इस क्रम में रास्ता तक जाम कर दिया, होटल संचालित होने लगे हैं, जिससे परिसर के चारों ओर गंदगी फैलने लगी है। टायर की दुकान भी संचालित है, कुछ पहले से भी संचालित हैं। जहां पर वाहनों का ठहराव लगा रहता है, जिससे व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कई बार वाद-विवाद की स्थिति बन जाती है, जिससे महिलाओं को दिक्कत होती है। अतिक्रमण के कारण आमजन एवं पशुपालकों का आना-जाना बहुत कम हो गया है।