चंपावत में रेडक्रास समिति द्वारा दिया गया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

रिपोर्ट महेंद्र सिंह बिष्ट, चंपावत
जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार जनपद में रेडक्रास समिति द्वारा आपदा प्रबंधन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया, रा.स्ना.महा.वि. चम्पावत में  चार दिवसीय रेडक्रास समिति  का आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण/ त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जन जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में मास्टर ट्रेनर (खोज एवं बचाव)  भरत गुसाई द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।  कार्यक्रम के दौरान विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय में जानकारी दी गई एवं आपदा के प्रकार, आपदा के दौरान और पश्चात की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां भी दी गई। जिसमें आपदा उपकरणों की जानकारी आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना।

प्राथमिक उपचार आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीके आदि संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ जनपद आपातकालीन/ राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र  के टोल फ्री नंबर की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई।
इस अवसर पर छात्र/छात्रओ व विद्यालय के कर्मचारी  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!