न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
लोरमी/डिंडोरी : अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन निर्मल ग्राम डिंडोरी में आयोजित किया गयाl समापन समारोह के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर नाटक बाल विवाह पर स्वच्छता अभियान पर नाटक पर्यावरण संरक्षण पर नाटक कविता एवं विचार रखे गएl सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शकुंतला,प्रिया,राधिका को पुरस्कृत किया गयाl प्रथम दिवस विद्यालय परिसर की स्वच्छता द्वितीय दिवस आंगनबाड़ी की स्वच्छता तृतीय दिवस मंदिर एवं सामुदायिक भवन की पुताई एवं स्वच्छता चतुर्थ दिवस नदी के आसपास सफाई अभियान पंचम दिवस कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम सोसाइटी के आसपास स्वच्छता अभियान छठवें दिवस सौर पैनल के आसपास स्वच्छता अभियान सातवें दिवस ग्राम भ्रमण स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl प्रत्येक दिवस बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन ,2:30बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गयाl जिसमें कैरियर गाइडेंस ,व्यक्तित्व विकास, जीवन जीने की कला, यातायात के नियम, सामाजिक समरसता ,नशा मुक्ति पर परिचर्चा एवं सिकल सेल पर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें हमें विद्वत जनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआl मुंगेली जिले के जिला संगठक एन .के. पुरले, डॉक्टर रामबाबू मिश्र कार्यक्रम अधिकारी फास्टरपुर, डॉ रमेश मिश्रा,मुनष साहू प्रधान पाठक कंतेली , हुलासी साहू प्रधान पाठक सोनपुरी, अंजू राम सप्रे प्रधान पाठक दाबो, नरेंद्र साहू प्रधान पाठक चातर खार वंश तिवारी विचारक के विचार एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुएl सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन समारोह में पोषण साहू प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कोयलारी, व्याख्याता अशोक सियारे विद्यालय छटन, जय सिंह मरकाम प्रधान पाठक छटन, शत्रुघ्न साहू प्रधान पाठक चीखल्दह, सहित नागरिक गण उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय द्वारा किया गयाl आभार प्रदर्शन दल नायिका कुमारी प्रिंसी गुप्ता के द्वारा किया गयाl