समुदायिक भवन और बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक निर्माण को लेकर केन्द्रीय मंत्री को सलोनी देवी ने दिया आवेदन


बिहार के रोहतास (सासाराम)जिले के लोकप्रिय समाज सेविका सलोनी देवी ने केन्द्रीय मंत्री अर्थराज्य मंत्री डॉ भागवत कराड जी को विश्रामपुर में सरकारी निधि से सामुदायिक भवन एवं बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक और सह शौचालय के निर्माण करने के लिए आज28-दिसंबर 2023 आवेदन दिया। इसे लेकर विश्रामपुर के ग्रामीण जनता ने सलोनी देवी को आभार व्यक्त किया। समाज के आभार व्यक्त करते हुए सलोनी देवी ने कहा कि समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
वहीं विश्रामपुर में समुदायिक भवन के निर्माण होने पर यहा बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण, निश्शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एवं समाज के परिप्रेक्ष्य में विकासोन्मुखी चर्चाएं की जा सकेगी।
हर वर्ग के लोगों के साथ बैठकें आयोजित होंगी। साथ ही इस भवन में लाइब्रेरी, म्यूजियम एवं व्यायामशाला की भी सुविधा दी जाएगी और शौचालय निर्माण होने से लोगों को लोगों को शादी विवाह के समय बहुत की सुविधाएं मिलेंगी और सलोनी देवी अंत में कहा की विश्रामपुर में बाबासाहेब आंबेडकर जी कि स्मारक का भी निर्माण होगा।

रिपोर्ट :-जी के पी राजू (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!