शिक्षकों की टीम ने विद्यार्थियों की टीम को44 रनों से हराया
अभिनव सक्सेना
बदायूँ :- ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, उझानी में विद्यार्थियों व शिक्षकों के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच तथा शिक्षिकाओं के मध्य खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनाँक 29/12/2023 को कक्षा 11 के विद्यार्थियों व विद्यालय के शिक्षकों मैत्री मैच का आयोजन किया गया। यह मैच विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित हुआ। 15 ओवर का मैच खेला गया।
विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए टॉस किया।
स्टूडेंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले वॉलिंग करने की घोषणा की।
विद्यार्थी को टीम 11 के खिलाड़ी अर्चित तोमर (कैप्टेन), यश शाक्य (उप कैप्टेन), आदित्य वर्मा, महाराणा प्रताप, निखिल यादव, अनुराग शर्मा, प्रिंस तोमर, रोहित यादव, अंश यादव, सूर्य प्रताप, हर्ष यादव, अभिजीत यादव, कुनाल माहेश्वरी व शिवम् सोलंकी थे।
स्टाफ की टीम 11 के खिलाड़ी निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, श्री शाकेव रजा, श्री नकी अहमद, श्री अंकित, श्री प्रदीप, श्री लवनीश शाह, श्री रजनीश आजाद, श्री विवेक सिंह, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री राजीव सिंह, श्री सागर सक्सेना, श्री अभिनव भारद्वाज, श्री गौरव शर्मा, श्री वृजेश यादव, श्री चॉद मोहम्मद थे।
शिक्षकों की टीम ने शानदार बल्लेवाजी का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बनाकर विद्यार्थी टीम के समक्ष 114 रन का लक्ष्य रखा। पूरे मैच में शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया शिक्षक टीम की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी टीम की रन बनाने की रफ्तार को रोका विद्यार्थियों की टीम 15 ओवर में 71 रन पर आल आउट हो गई शिक्षकों की टीम 44 रनों से विजयी रही।
अम्पायर की भूमिका श्री भानुप्रताप सिंह, आर्यन सोलंकी, गौरव शर्मा व सागर सक्सेना ने की।
टीम शिक्षकों की तरफ से 48 रन श्री शाकेब रजा ने बनाए और प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने पॉच विकेट लेकर टीम को विजय दिलाई। विद्यार्थियों की तरफ से 13 रन निखिल यादव ने बनाए यह मैच बहुत रोमांचक रहा गुलाबी ठंड के बीच दोनों टीमों की ऊर्जा बनी रही। विद्यालय के निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल ने विजयी शिक्षकों की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। खो-खो टीम विद्यालय की शिक्षिकाओं के मध्य हुआ।
खिलाड़ियों का परिचय इस प्रकार है :- टीम ए में रेनुका साह, मंतशा, सिम्मी, तृष्ला, तान्या, साना, नबीला, नताशा, शमीना, अदीबा, नेहा, राधिका थी।
टीम ’बी’ मं रश्मि सिंह, सिमरन, रिया, प्रियंका, रिंकल, अरीना, श्रद्धा, पिंकी, जिकरा, प्रिया, अंकिता व देविका थी विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष लवनीश साह ने खिलाडियों को खो-खो के खेल से संबंधित नियमों से अवगत कराया।
विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल ने खिलाड़ियों व रेफरी श्री लवनीश साह व नकी अहमद का परिचय लिया विद्यालय निदेशक महोदय ने टॉस किया तथा कार्यक्रम की कमेंट्री सन्नी वार्ष्णेय ने की
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्री मती मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0 के0 सिंह व विद्यालय के कॉर्डिनेटर श्रीमती शशी शर्मा उपस्थित थी।
टॉस टीम ’ए’ ने जीता टीम ’ए’ की कैप्टेन श्रमती रेनुका साह थी टीम ’बी’ की कैप्टेन रश्मि सिंह थी टीम ’बी’ एक प्वाइंट से विजयी रही दोनों टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन मेें श्री मयंक शर्मा, श्री सुनील गोयल, श्री आर्येन्द्र मिश्रा व सभी स्टाफ ने सहयोग देकर मैच को सफलतापूर्वक सपन्न कराया !