न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़
भटगांव : बिलाईगढ़ परिछेत्र के अंतर्गत ग्राम भोरकडीपा,पिरदा , हरिल छापर बघमल्ला,आमा कछार और बहुत से गांव में विभागीय अधिकारीयो के मिली भगत से अवैध रूप से ईटा बनाने बेचने का कार्य जोरो से चल रहा है,इन ईंटों को जंगल के हरे भरे पेड़ो को काटकर उसी लकड़ी से पकाया जाता है जिसके चलते आज यहां क्षेत्र में हरा भरा जंगल वीरान होते जा रहा है,संबंधित विभाग के अधिकारी,वन विभाग के अधिकारी के मिली भगत से ईटो का ब्यवसाय बहुत जोरो से फल फूल रहा है।अधिकारी कर्मचारी लोग ये सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे है। जंगल के लकड़ी के बिना इस इलाके में कोई भी ईटा का भट्टा नही लगा सकता पूरे इलाके के ईटा भट्टा में जंगली लकड़ी के उपयोग कर ईटा बनाने वाले इस ईटा को बेचकर हजारो लाखो रुपया कमा रहे है और जंगल तबाह हो रहा, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?सरकार जंगल को बचाने के लिए लाखों करोड़ो रुपए खर्च कर रहे और इधर अधिकारियों कर्मचारियों के मिलीभगत से जंगल वीरान होते जा रहा है जिसके कारण ईंटो का ब्यवसाय जंगली इलाको में जोरो से बढ़ता जा रहा है।रिपोर्टर – सुरेश रघु न्यूजलाईन नेटवर्क भटगांव