भारत विकास परिषद व लघु उद्योग भारती इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान द्वारा त्रिदिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर 11 जनवरी से

दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी -भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी व लघु उद्योग भारती इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 11 ,12 व 13 जनवरी 2024 को तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया ह , इस दौरान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि उद्योगों की कई समस्याये हे , इनके निराकरण हेतु शीघ्र ही क्षेत्र के विधायक शत्रुघ्न गौतम से चर्चा कर इनको दूर किया जायेगा, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष शिवकुमार बियानी ने दिव्यांग शिविर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह नर सेवा का अति उत्तम कार्य है , इस कार्य में सभी को अपनी सेवाएं देकर पुण्य अर्जित करना चाहिए, हरीश होतचंदानी ने इस कार्य को अति उत्तम बताते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती द्वारा शीघ्र ही सेवा के और भी कार्य आने वाले समय में किए जाएंगे, इस दौरान आशुतोष सिंघल,राजकुमार राठी,अनिल जैन,,आशीष जैन, हेमराज जैन,साहिल,शंभू कुमार जैन, महेश मंत्री ,विपिन जैन ,महावीर राठी ,ऋषभ जैन, पारस जैन, सुमित काबरा ,लालचंद सैनी, सुमित जैन, अंकुर टोंगिया ,व ललित जैन सहित कई उद्योगपति उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!