जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया माध्यमिक विद्यालयों का औचिक निरीक्षण ,मचा हड़कंप

धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़ लाइन नेटवर्क ब्यूरो, प्रतापगढ़
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया ।जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह अपराह्न् दो बजे जनता इंटर कालेज जगनीपुर पहुँचे।अर्द्धवार्षिक परीक्षा चलने के कारण परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी घर चले गए थे।निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति रजिस्टर एवम अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर की जाँच की।कॉलेज को अच्छी तरह से संचालित करने के लिये प्रधानाचार्य को निर्देश दिए।जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ सरदार सिंह ने बताया कि जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कुल सात कालेजों का निरीक्षण किया गया जिसमें रानी राजेश्वरी इंटर कालेज दिलीपपुर,राय बद्री पाल सिंह इंटर कालेज बीरापुर,ज्ञानोदय विद्या मंदिर जगदीशपुर,जनता इंटर कालेज जगनीपुर,सुखराज सिंह इंटर कालेज बिच्छूर,राजकीय इंटर कालेज चन्दीपुर,राजकीय इंटर कालेज कूराडीह।जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ कार्यालय के राजेश पाल एवम कुलदीप मौजूद रहे। इस दौरान अशोक कुमार,देवीप्रसाद पांडेय,ब्रह्मदत्त तिवारी,जयशंकर,मगदूम सोनी,महेंद्र प्रताप सिंह,चंद्रभान यादव,राम आसरे,राजबहादुर उपस्थित रह

Leave a Reply

error: Content is protected !!