बाराबंकी। रामनगर ब्लॉक सूरतगंज के ग्राम पंचायत बतनेरा नारायन पुरवा गांव में सांसद उपेंद्र सिंह रावत व सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह ने किया बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वासन हेतु आवास बनने हेतु भूमि पूजन वही परियोजना निदेशक बाराबंकी मनीष कुमार द्वारा लोगों के बीच जानकारी दी गई की जो यह 26 आवास एक कॉलोनी की तरह बनाकर लोगों को दिए जाएंगे जिसकी परिकल्पना किसी ग्रामीण ने कभी सपनों में भी ना की होगी क्योंकि इस कॉलोनी के अंदर रहने के लिए प्रत्येक परिवार को कमरा रसोईघर शौचालय पशुओं को रखने के लिए कैटल सेट आने-जाने के लिए पक्की रोड की व्यवस्था लोगों को फ्री बिजली फ्री गैस कनेक्शन पीने के लिए फ्री सप्लाई पानी व कॉलोनी के अंदर महिला बुजुर्ग एवं बच्चों के लिए घूमने टहलने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी कॉलोनी के चारों तरफ बाउंड्री गिरी होगी जिसमें केवल दो ही दरवाजे लगाए जाएंगे कॉलोनी के अंदर आने-जाने के लिए सभी घरों को इंटरलॉकिंग की उचित व्यवस्था की जाएगी इसी तरह ज्यादा से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को सहायता देकर बांदा के बाहर सुरक्षित स्थान पर बसाने का कार्य को अति शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा जबकि सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह ने विकास खंड अधिकारी प्रीति वर्मा व पंचायत सचिव वीरेश कुमार वर्मा की इस योजना से खुश होकर जमकर तारीफ करी साथ ही सांसद उपेंद्र सिंह रावत द्वारा लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से कोटेदार द्वारा 1 किलो 2 किलो की घटतौली के बारे में सरकार की नई योजना की जानकारी दी गई जिसमें फिंगर मशीन के साथ तौल करने वाले कांटे को जोड़ दिया जाएगा जब कोई व्यक्ति अपना फिंगर रखेगा जितने किलो उसका राशन बनता है जब तक कांटा पर रखा नहीं जाएगा तब तक फिंगर एक्टिवेट ही नहीं होगा इस तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर ब्लॉक सूरतगंज के समस्त स्टाफ के साथ ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरतगंज अरविंद कुमार जिला महामंत्री किसान मोर्चा रामानंद वर्मा भाजपा कार्यकर्ता सुनील कुमार वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरसंडा प्रदीप कुमार अवस्थी ग्राम प्रधान बतनेरा नंदनी अवस्थी तकनीकी सहायक रवि शंकर प्रसाद के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे!