ब्यूरो रिर्पोट गाजीपुर।
सैदपुर। थानाक्षेत्र के बासूपुर में छत से गए बिजली के तार से करंट लगने के चलते एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। परिजन शव को लेकर रोते बिलखते घर चले गए। शाहबाज कुली निवासिनी 48 वर्षीय पुष्पा यादव पत्नी रामलखन यादव का मायका सैदपुर के सिकंदरा में था लेकिन उसके पिता कुछ समय से वहीं से कुछ दूरी पर स्थित बासूपुर में मकान बनवाकर रहते थे। पूजा ससुराल से अपने मायके आयी थी। इंद्रजीत यादव के घर स्थित मायके में किसी का एक्सीडेंट होने पर वो उसे देखने आई थी। पुष्पा आज छत पर धूप लेने गयी थी, इस बीच छत पर से गुजरे तार की करंट के चपेट में आकर वहीं तड़पने लगी। जब तक लोग पहुंचते और बिजली कटवाते तब तक उसने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए उसे लेकर सीएचसी आयी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद बिलखते हुए वो शव को लेकर चले गए। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए छत से गुजरे तार को नहीं हटवाया, जिसके चलते महिला की मौत हो गयी। मृतका पति सहित एक पुत्र पुन्नू व पुत्री आकांक्षा को छोड़ गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।