न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने हथियाराम मठ के वाटिका में किया पौधरोपण, कहा- एक वृक्ष सौ पुत्र के समान

रिर्पोट इसरार अहमद ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

गाजीपुर। न्‍यायमूर्ति शमीम अहमद ने शुक्रवार को हथियाराम मठ के नवग्रह वाटिका में अपने धर्मपत्नी के साथ वृक्षारोपण किया। न्‍यायमूर्ति शमीम अहमद आज सुबह करीब 11 बजे हथियाराम मठ पहुंचे और देवी माता का दर्शन किया। इसके बाद महामंडलेश्‍वर स्‍वामी भवानीनंदन यति जी ने मठ में उनका स्‍वागत किया और हथियाराम मठ के स्‍वर्णीम इतिहास के बारे में बताया कि यह मठ करीब 900 साल पुराना मठ है और इस मंदिर का निर्माण करीब चार सौ साल पहले हुआ है। यह बुढि़या माई का मंदिर अलौकिक शक्तिपीठ है। न्‍यायमूर्ति शमीम अहमद व उनकी धर्मपत्‍नी ने वाटिका में फलदार वृक्ष आम का दो पौधरोपण किया। न्‍यायमूर्ति शमीम अहमद ने बताया कि अबतक वह पांच हजार वृक्ष लगा चुके हैं। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है। पर्यावरण को बचाने के लिए लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा वृक्षारोपण करें तभी धरती सुरक्षित रहेगी और मानव समाज बचा रहेगा। इस अवसर पर मुख्‍य न्‍यायिक अधिकारी गाजीपुर और आजमगढ़, अपर जिला जज गाजीपुर, समाजसेवी रजनीश राय, सादात ब्‍लाक प्रमुख के प्रतिनिधि संतोष यादव, आदि गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!