नगर पंचायत भटगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आयोजन

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़

भटगांव : कलेक्टर फरिहा आलम सिद्धिकी के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखे तथा संकल्प यात्रा का आयोजन दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार करें इसपर नगर पंचायत भटगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मधुलिका सिंह चंदेल द्वारा तत्काल अमल में लाने के लिए अपने कार्यालय में मीटिंग आयोजित कर सभी कर्मचारियों को सफाई कार्य एवम राज्य एवम केंद्र सरकार के योजनाओं का आखरी व्यक्ति तक लाभ देने के लिए आदेशित किया ।भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘’ में समस्त निकायों में विशेष शिविर आयोजित कर भारत सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाया जाना है, इस अनुक्रम में नगर पंचायत भटगांव में 1 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले इस शिविर के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मधुलिका सिंह चन्देल ने बताया कि शिविर हेतु संलग्न लक्ष्य अनुसार नवीन हितग्राहियों के आवेदन पत्र पर कार्यवाही कराते हुये ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘’ हेतु प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु विभागवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। योजना क्रियान्वयन हेतु निकाय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिनांक 1 जनवरी 2024 को बस स्टैण्ड भटगांव में कैम्प के आयोजन के पूर्व प्रचार प्रसार एवं मुनादी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आम जनता की उपस्थिति निर्धारित शिविर स्थल पर हो सके। नगर पंचायत भटगांव के योजना अनुसार शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड सुधार शिविर, आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य शिविर, मुद्रा लोन एवं स्टार्टअप आदि की पृथक से जगह/टेन्ट आदि की व्यवस्था रहेगी। योजनाओं के चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों को शिविर स्थल पर ही स्वीकृति एवं अनुशंसा पत्र जारी करने की कार्यवाही की जावेगी l निर्धारित कैम्प की समस्त जानकारी जैसे ऑनलाईन आवेदनों की संख्या, स्वीकृत आवेदन तथा वितरित आवेदनों की संख्या इत्यादि की जानकारी भी शिविर समाप्ति के पश्चात् ऑनलाइन के माध्यम से भारत सरकार को प्रेषित की जाएगी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!