बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। शुक्रवार को और आज भी राजधानी पटना सहित दिनभर धूप नहीं खिली आज भी वही दृश्य मौसम का देखने को मिल रहा है और लोगों को सीजन में पहली बार ठंड का एहसास हुआ।
बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में बने चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है।
मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है और सुबह के समय घना कोहरा के साथ विजिबिलिटी काफी कम रह रही है।
इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने किसान भाइयों को अलर्ट करते हुए खेतों से फसलों को दूर कर लेने का अपील किया है।
मौसम विभाग की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं आसपास के बांग्लादेश के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा और राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने का पूर्वानुमान है।
बिहार के विभिन्न जगहों पर लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचते हुए गर्मी का आनंद उठाना भी शुरू कर दिए हैं।
हालांकि इस ठंड में बहती हवाओं से इधर-उधर जाने वाले राही को काफी दिक्कतें हो रही है खास करके मोटरसाइकिल वाहक को ठंड का अधिक सामना करना पड़ रहा है इसलिए यदि आप मोटरसाइकिल चला रहे हो तो कपड़े का विशेष ध्यान रखें और सतर्क होकर वाहन को चलाए ठंड से बचें।
रिपोर्ट :-जी के पी राजू ( बिहार)